मुहीम कशिश..
9 अगस्त 2016 को कैलाश सत्यार्थी जी के बचपन बचाओ आंदोलन के चैयरमेन आर.एस. चौरसिया जी से “मुहीम कशिश” मामले मे मिलने का निमंत्रण मिला | कल 10 अगस्त 2016 करीब एक घंटे हमने नॉएडा में खो रहे बच्चो के ऊपर गंभीर विषय पर वार्तालाप की, उन्होंने कहा दिन ब दिन रेड लाइट एरिया में भीख माँगने वाले बच्चो की तादाद बढ़ती जा रही है | बच्चो का देह व्यापार,मानव अंग व्यापार भी एक गम्भीर मसला है और हमारा समाज इस ओर से नीरस भाव रखता आ रहा है |
मैं भी इस बात को तो मानती हूँ कि,” जब तक हमारा समाज जागरूक नहीं होता तब तक कुछ नहीं हो सकता इसी तरह हमारे आपके बच्चो के साथ ये सब होता रहेगा और भारत के विभिन्न राज्यो के किसी न किसी जगह की रेड लाइट एरिया में भीख माँगते बच्चो की तादाद ,देह व्यापार,मानव अंग की तस्करी की तादाद बढ़ती चली जाएगी |”
आर.एस. चौरसिया जी ने हमारी “मुहीम कशिश ” की सराहना की ओर इस मुहीम से जुड़े लोगो को समाज के लिया वरदान कहा और हमारा साथ देने की बात कही,
मैं कैलाश सत्यार्थी जी और आर .एस. चौरसिया जी का आप सब लोगो की ओर से धन्यवाद करती हूँ ,कि वे समाज के गरीब तपके के बच्चो के उत्त्थान के लिए कार्य कर रहे हैं |
श्रीमती कुसुम भट्ट ,श्री आर.एस.सुयाल जी, श्री आर .एस. चौरसिया जी
We are with you.
Thanks Neel.
Thanks Neel
Good effrot for kashis
Thanks Suyal ji.