बच्चों पर बढ़ते अपराध,बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूलों मे जागरूक अभियान और FTCRC नाबालिग बच्चों के लिए पूरे देश मे अलग से पुलिस सेल हेतु व सर्च मय चाइल्ड की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम भट्ट जी, जिला अधिकारी (DM ) श्रीमती ऋतु माहेश्वरी जी,जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकेश चंद जी और महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी से मुलाकात कर चर्चा की और ज्ञापन भी दिया।
जिला अधिकारी (DM),श्री विकाश चंद जी व महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी की तरफ से सर्च मय चाइल्ड को मदद का आश्वासन दिया सर्च माइ चाइल्ड की ओर से हम जिला अधिकारी (DM),श्री विकाश चंद जी व महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी और विमला रावत जी का तहे दिल से धन्यवाद
कुसुम कंडवाल भट्ट
संस्थापिका
सर्च माई चाइल्ड