मुहीम कशिश …..
10 अगस्त को हमने SP दिनेश यादव सर से कशिश को खोजने के लिए मदद करने को कहा उन्होंने पूरा साथ देने को कहा और 20 पुलिस कर्मी साथ भेजे | Delhi RK Puram एक परिवार का 16 वर्ष का स्पेशल बच्चा अभिषेक कटारा भी 18 जून से लापता है जो की 16 सेक्टर नॉएडा में देखा गया था को खोजने के लिए मुझसे मदद मांगी उनके परिजन भी हमारी साथ गए थे|
13 अगस्त साई कृपया ओर्फनेज में भी कशिश रावत की खोज की और कशिश रावत के बारे में लोगो को अवगत कराया
14 अगस्त पुलिस को साथ लेकर कशिश रावत और सस्पेक्ट के फोटो पेस्ट करने और कशिश को search करने के लिए हम खोड़ा में गए थे हम अपनी पूरी कोशिश कर रही है | कृपया आप सब हमारा साथ दीजिये|