ये मुहीम मेरी,आपकी या हम में से किसी एक की तो हो ही नहीं सकतीं ये मुहीम हम सब की है।
ये मुहीम है एक मासूम बच्चे को घर तक लाने की।
अगर आज हम कशिश को वापस लाने में सफल होते हैं तो ऐसे लाखों लोगों के अंदर फिर से आशा जगेगी जो अपने बच्चों को वापस पाने की आशा खो चुकें है,उम्मीद खो चुके हैं।
में आप सभी से अपील करती हूँ आप सभी इस मुहीम से जुड़ें। फ़र्क़ नहीं पड़ता आप दिल्ली में रहते हो या कोलकाता मे या भारत के किसी भी अन्य शहर या गाँव में सवाल हम सब के बच्चों की सुरक्षा का है।
हम सब यह जानते हैं कि ये बच्चे हमारा आने वाला कल हैं।
अगर इनको सुरक्षा,स्वस्थ ओर सुरक्षित समाज नहीं देंगे इनका आज हम नहीं सँवारेंगे…….तो सोचिए हमारा आने वाला कल कैसा होगा।
आइये हम सब बच्चों के लिया एक सुरक्षित समाज का निर्माण करें।
हम कल भी कशिश और कशिश जैसे और बच्चो को वापस लाने के लिए कोशिश कर रहे थे और आगे भी करते रहेंगे।
आइये में से हम हो जाए इस मुहीम को सफल बनाए।
कुसुम भट्ट
कशिश रावत
पुलिस द्वारा जारी किया गया स्केच, “व्यक्ति जो कशिश के साथ देखा गया”
Need help to find Abhinav
Alok ji send us detail of your child