नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक कैलाश सत्यर्थी जी की तीसरी पुस्तक “Every child metters” का विमोचन न्यायमूर्ति रंजन गोगोई जी जो की भारत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश हैं ने किया।
बच्चों के लिए मैं जो थोड़ा बहुत कार्ये कर रही हूँ जानकर सत्यर्थी जी ने अपने यहाँ आने का निमंत्रण भी दिया।
2016 में कशिश रावत के लिए एक बार पहले भी मैं और श्री राधे श्याम सुयाल अंकल सत्यार्थी जी के कार्यालय गए थे पर किसी कारण वश उनसे मुलाकात नही हो पाई थी।मेरे लिए कल का दिन एक यादगार दिन था एक ऐसे इंसान से मिलना जो 1981 से मासूम बच्चों के भले के लिए प्रणबद्ध हो Clicked by Kailash Satyarthi sir