मुहिम_सर्च_माई_चाइल्ड
———————————–
13 जुलाई शाम 5 बजे गढ़वाल भवन
झंडेवाला मेट्रो स्टेशन
पंचकुईया सड़क ,नई दिल्ली

क्या आप बच्चो से सम्बंधित किसी समस्या से परेशान है???
क्या आज की तारीख़ मे बच्चे सुरक्षित है??????

मनोवैज्ञानिक और बाल परामर्शदाता
द्वारा
“आज की ज्वलंत समस्याएं”

* आपको बताएंगे और आपके प्रशनो का उत्तर देगे*

1: – 3 से 7 साल के लिए –

बच्चों को उनकी सुरक्षा के लिए कैसे शिक्षित किया जाए। माता-पिता को अपने बच्चों को उनकी सुरक्षा के लिए कैसे और क्या जानना जरूरी है?

2: – 8 से से13 व 13 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए-

* क्यों ज्यादा तादाद मैं बच्चे घर छोड़ रहे है ?
* 8 से 18 साल तक के बच्चे से कैसे माता-पिता को सांमजस्य बनाना चाहिए ।
* माता-पिता कैसे कारण जाने या समझे कि क्यों बच्चा पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहा है
* कही बच्चा किसी तरह के तनाव या अवसाद से पीड़ित तो नही?
* बच्चो के जीवन मे इंटरनेट, फोन, दोस्त, नशा का रोल परेशानी
* बच्चो की माता पिता से बढ़ती भावनात्मक दूरियां

* पूरे भारत मे नाबालिग बच्चों के लिए अलग से पुलिस सेल बनाया जाना क्यों जरूरी
“फ़ास्ट ट्रैक चाइल्ड रेस्क्यू पुलिस सेल (FTCRPC)”

#आओ_बनाये_निर्भीक_समाज

जिसमें रह सकें

#बच्चे_सुरक्षित

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *