नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक कैलाश सत्यर्थी जी की तीसरी पुस्तक “Every child metters

News

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और बचपन बचाओ आंदोलन के संस्थापक कैलाश सत्यर्थी जी की तीसरी पुस्तक “Every child metters” का विमोचन न्यायमूर्ति रंजन गोगोई जी जो की भारत के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश हैं ने किया।
बच्चों के लिए मैं जो थोड़ा बहुत कार्ये कर रही हूँ जानकर सत्यर्थी जी ने अपने यहाँ आने का निमंत्रण भी दिया।
2016 में कशिश रावत के लिए एक बार पहले भी मैं और श्री राधे श्याम सुयाल अंकल सत्यार्थी जी के कार्यालय गए थे पर किसी कारण वश उनसे मुलाकात नही हो पाई थी।मेरे लिए कल का दिन एक यादगार दिन था एक ऐसे इंसान से मिलना जो 1981 से मासूम बच्चों के भले के लिए प्रणबद्ध हो Clicked by Kailash Satyarthi sir

जिला अधिकारी (DM ) श्रीमती ऋतु माहेश्वरी जी,जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकेश चंद जी और महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी से मुलाकात कर चर्चा की और ज्ञापन भी दिया

जिला अधिकारी (DM ) श्रीमती ऋतु माहेश्वरी जी,जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकेश चंद जी और महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी से मुलाकात कर चर्चा की और ज्ञापन भी दिया

News, Our Campaigns

बच्चों पर बढ़ते अपराध,बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूलों मे जागरूक अभियान और FTCRC नाबालिग बच्चों के लिए पूरे देश मे अलग से पुलिस सेल हेतु व सर्च मय चाइल्ड की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम भट्ट जी, जिला अधिकारी (DM ) श्रीमती ऋतु माहेश्वरी जी,जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री विकेश चंद जी और महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी से मुलाकात कर चर्चा की और ज्ञापन भी दिया।
जिला अधिकारी (DM),श्री विकाश चंद जी व महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी की तरफ से सर्च मय चाइल्ड को मदद का आश्वासन दिया सर्च माइ चाइल्ड की ओर से हम जिला अधिकारी (DM),श्री विकाश चंद जी व महापौर श्रीमती आशा शर्मा जी और विमला रावत जी का तहे दिल से धन्यवाद

कुसुम कंडवाल भट्ट
संस्थापिका
सर्च माई चाइल्ड

मुहीम कशिश …..

News

 

मुहीम कशिश …..
10 अगस्त को हमने SP दिनेश यादव सर से कशिश को खोजने के लिए मदद करने को कहा उन्होंने पूरा साथ देने को कहा और 20 पुलिस कर्मी साथ भेजे | Delhi RK Puram एक परिवार का 16 वर्ष का स्पेशल बच्चा अभिषेक कटारा भी 18 जून से लापता है जो की 16 सेक्टर नॉएडा में देखा गया था को खोजने के लिए मुझसे मदद मांगी उनके परिजन भी हमारी साथ गए थे|

IMG_0147 2

IMG_0142

 


13 अगस्त साई कृपया ओर्फनेज में भी कशिश रावत की खोज की और कशिश रावत के बारे में लोगो को अवगत कराया

IMG_0329

IMG_0323

IMG_0214


14 अगस्त पुलिस को साथ लेकर कशिश रावत और सस्पेक्ट के फोटो पेस्ट करने और कशिश को search करने के लिए हम खोड़ा में गए थे हम अपनी पूरी कोशिश कर रही है | कृपया आप सब हमारा साथ दीजिये|

IMG_0366 IMG_0367

IMG_0357

IMG_0363

IMG_0364

IMG_0362

IMG_0356

IMG_0360

IMG_0359

 

 

 

 

 

 

मुहीम कशिश ……. श्रीमति डिम्पल यादव (सांसद) से मुलाकात

News, Our Campaigns

आज हमने श्रीमति डिम्पल यादव (सांसद) एवम पत्नी मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार से मुलाकात कर कशिश को खोजने के लिए सहायता करने को कहा | श्रीमती डिम्पल यादव ने सहायता का भरोसा दिलाया । श्रीमती डिम्पल के पास केस से सम्बंधित सभी जानकारी पहले से उपलब्ध थी । हम आशा करते हैं कि यूपी प्रशासन इस पर अब कोई ठोस कार्यवाही करेगा । हमने उनसे पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की अपील की ओर उन्होंने हमें परिवार की सहायता करने का आश्वासन भी दिया|

IMG_0079

IMG_0080