उतंराखंङ एकता मंच तिमारपुर के द्वारा 12 मई  सुबह11 बजे मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन गोल चक्कर से संसद मार्ग शांति मार्च 

उतंराखंङ एकता मंच तिमारपुर के द्वारा 12 मई  सुबह11 बजे मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन गोल चक्कर से संसद मार्ग शांति मार्च 

Our Campaigns

उतंराखंङ एकता मंच तिमारपुर के द्वारा #12_मई #सुबह11_बजे#मंडी_हाउस_मेट्रो_स्टेशन_गोल_चक्कर_से_संसद_मार्ग #शांति_मार्च के लिए आह्वान हेतु शिक्षिकाओं ,अभिभावकों व नन्हे बच्चों ने #search_my_child का साथ देने का प्रण लिया । searchmychild की सारी team धन्यवाद करती है, संतोष राठी जी को, हंशी रावत जी,गौरी रावत जी को और विशेष धन्यवाद उतंराखंङ एकता मंच तिमारपुर की प्यारी सी बच्ची पिंकी और भाई देव फोनिया जी को और सभी का धन्यवाद इस विषय की, इन मुद्दों की गंभीरता को समझने के लिए

मुद्दे:-
1. गुम हुये बच्चों को खोजने मे लापरवाही न हो।

2. लापता बच्चों कशिश रावत, ख्वाहिश, गौरव नौटियाल, रुचित (रुद्र) आदि जैसे बच्चों को वापस लाये एवं न्याय दिलाये।

3. पुलिस महकमे मे FAST TRACK CHILD RESCUE CELL बनायें जायें जिनके अन्दर गुम हुये बच्चों का * तुरन्त FIR *तुरन्त खोज।

जो “सर्च मय चाइल्ड” के साथ जुड़ना चाहे उनका स्वागत है वो दिए गए नंबर पर कॉल करें।

9811991502
83840 23157
99589 48241
95-60-940490

search my child team:-
मंजू बांकरा,बबिता नेगी,सुषमा नेगी,संजय चौहान,
कुसुम कंडवाल भट्ट

Muheem Kashish…Child Security awareness program in Delhi NCR schools

Muheem Kashish…Child Security awareness program in Delhi NCR schools

Our Campaigns

5 October 2017

Good touch and bad touch  and Awareness program on child Security at awareness program is happening today at  “Government Primary School”Buapur, Kaushambi

===========================================================

 

26 October 2017

Good touch and bad touch  and Awareness program on child Security at “Tapovan School”, with member of  Rotary club.Our lives begin to end the day we become silent about things that matter childAbuse is a oaf, unsightly side of our society ….. Stop Child Abuse

 

 

=============================================================

 

 

9 november 2017

An Awareness program on good touch and bad touch and child Security with member of  Rotary club at Shiksha se Shikhar Tak school in Vasundhara. Thanks Rotry club , and all teachers and students of Shiksha se Shikhar tak

 

 

=================================================================

 

13 november 2017

An Awareness program on  Good Touch and Bad Touch and  Child Security  with member of  Rotary club with story of Kashish Rawat,  “Vidyadaan school”, at Vasundhra.

 


=================================================================

16 November 2017

“Good Touch and Bad Touch”  and Awareness Program on Child Security with story of Kashish Rawat,

in Bauapur, Oxeus Valley Public SchoolAwareness programme on Child trafficking in bauapur school “Oxeus valley public school”.

================================================================

21 November 2017

मुहीम कशिश
आज 21 नवम्बर 2017 “Good Touch and Bad Touch”  and Awareness Program on Child Security” पर एक जगरुखता अभियान के तहत “उड़ान विद्या मंदिर स्कूल”, ज्ञान खंड 1,इंदिरापुरम मे “कशिश की कहानी “, और भी खोये-पाए बच्चों की कहानी के साथ सम्पन्न किया | “उड़ान विद्या मंदिर स्कूल” जिसमे हमने आज ये अभियान चलाया वह है, आदरणीय राधे श्याम सुयाल जी का और आज का जगरुखता अभियान मेरे लिए इसलिए भी खास है क्योकि 18 मई 2016 को जब मैने कशिश रावत को खोजने के लिए निर्णय लिया तो मेरे साथ कशिश के लिए सबसे पहले आगे आने वाले इंसान सुयाल अंकल थे| सुयाल अंकल का मैं तहे दिल से धन्यवाद करती हूँ और उनके अच्छे स्वास्थ के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ |
कुसुम कंडवाल भट्ट

=================================================================

Muheem Kashish
Good touch and  Bad touch  and Awareness program on child Security with story of Kashish Rawat, at Prayas help foundation (Indirapuram) .. school for poor children with Rotary club vaishali….Thanks Manju Bakhra, Manju badhola, Rachna Mohan ji , Anupama Agrawal, Prachi, Vridhi and a special thanks to chairperson Jaya ji.

Kusum Kandwal Bhatt
searchmychild.net

=================================================================

19 December 2017

Muheem Kashish
“Good Touch and Bad Touch” and “Child Security Awareness Program”with story of Kashish Rawat, at school “Rishikul The School” in village Garhmukteshwar and other Government schools in village Tararpur District Hapur.I like to thanks Mr Arun Chaudhary Pradhan of Tararpur and Gagandeep Singh, Gyandeep Singh owner of Rishikul The School and to my colleague Manju Bankra

searchmychild.net
Kusum Kandwal Bhatt

=================================================================

Muheem Kashish
21/01/2018
Awareness program on child Security at under privilege school ” Being social – एक नई शुरुआत ” with story of Kashish Rawat. Thanks Manju Bhadola, Anupama Agrawal , thanks to all member of Rotry club vaishali, Dr. Aditya Bora and a special thanks to this young generation for doing such a great work for our society so thanks Snigdha Banerjee, Durgendre Singh, Chetan Pathak, Samloit Chatterjee, Gourav ,Dr. Neha ,Sakshi Gangwar, Monika Bari they are the part of, ” Being social – एक नई शुरुआत ”

searchmychild.net

#मुहीम_कशिश#प्रेस_कॉन्फ्रेंस#बच्चे#हमारा_आने_वाला_कल_जो_आज_गुम_है

Our Campaigns

 

23 सितम्बर 2016 को सर्च माय चाइल्ड व उत्तराखंड एकता मंच ने मिलकर ऐन. इ .ऐ. हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई ताकि कशिश रावत और कई अन्य लापता बच्चों के मुद्दों को फिर से प्रेस और मीडिया के द्वारा समाज, शासन ,प्रशासन के आगे लाया जाये | इस प्रेस कांफ्रेंस में खोये बच्चो के माता पिता ने हिस्सा लिया और अपनी आप बीती सबके सामने रखी|ऐन. इ .ऐ. के प्रेजिडेंट विपिन मल्हन ने भी इस संवेदनशील मुद्दे पर दुःख जताया और लोगों को जागरूकः होने को कहा| मैं सभी न्यूज़ चैंनल व पत्रकार भाइयो को धन्यवाद करती हूँ, जिन्होंने इस मुद्दे को इतनी गंभीरता से उठाया और आशा करती हूँ, आगे भी उठाते रहेंगें |

15039711_1365097620176215_2363935309395572051_o 15025351_1365097733509537_7138289701186246658_o 14991439_1365097653509545_1257580703475916987_o 14917256_1365097593509551_8724115894463876618_o

mah01502

 

 

प्रेस कांफ्रेंस के होने से न्यूज़ का इतना असर रहा कि 9 साल का कार्तिक जो मामूरा सेक्टर 66 नॉएडा से 19/10/2016 से गायब था की ख़बर तो मिली पर दुखद, कार्तिक की उसके किडनैपर्स ने हत्या कर दी थी|
ईश्वर कार्तिक की आत्मा को शांति दे और उसकी माँ और परिवार को सहने की शक्ति|

2014  नॉएडा से अभी तक लापता है अभिनव|अब वह 4 वर्ष का होगा|

कशिश का मुद्दा भी हर अख़बार ने छापा गया कशिश 12 मई 2016 को 22 सेक्टर, नॉएडा से लापता है |किन्तु अत्यंत दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि कशिश का अभी तक पता नहीं चल पाया है|

क्यों किसी भी नाबालिक बच्चे के खोने पर तुरंत कार्यवाही नहीं की जाती| अगर पहले ही दिन से कशिश रावत व अन्य बच्चों को खोजने मे तुरंत कार्यवाही की गई होती तो अन्य बच्चे व कशिश आज अपने परिवार के साथ होती|

अगर आज हम कशिश रावत जैसे बच्चों के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाते, तो हम किसी को दोष देने के अधिकारी नहीं हैं क्योंकि इस तरह की घटना किसी के साथ भी घट सकती है |
“आम बात है हम कहते है बच्चे हमारा आने वाला कल हैं लेकिन सोचने वाली बात यह है कि हमारा कल जो आज गुम है”

…..कुसुम कंडवाल भट्ट

मुहीम कशिश

Our Campaigns

मुहीम कशिश..

9 अगस्त 2016 को कैलाश सत्यार्थी जी के बचपन बचाओ आंदोलन के चैयरमेन आर.एस. चौरसिया जी से “मुहीम कशिश” मामले मे मिलने का निमंत्रण मिला | कल 10 अगस्त 2016 करीब एक घंटे हमने नॉएडा में खो रहे बच्चो के ऊपर गंभीर विषय पर वार्तालाप की, उन्होंने कहा दिन ब दिन रेड लाइट एरिया में भीख माँगने वाले बच्चो की तादाद बढ़ती जा रही है | बच्चो का देह व्यापार,मानव अंग व्यापार भी एक गम्भीर मसला है और हमारा समाज इस ओर से नीरस भाव रखता आ रहा है |

मैं भी इस बात को तो मानती हूँ कि,” जब तक हमारा समाज जागरूक नहीं होता तब तक कुछ नहीं हो सकता इसी तरह हमारे आपके बच्चो के साथ ये सब होता रहेगा और भारत के विभिन्न राज्यो के किसी न किसी जगह की रेड लाइट एरिया में भीख माँगते बच्चो की तादाद ,देह व्यापार,मानव अंग की तस्करी की तादाद बढ़ती चली जाएगी |”
आर.एस. चौरसिया जी ने हमारी “मुहीम कशिश ” की सराहना की ओर इस मुहीम से जुड़े लोगो को समाज के लिया वरदान कहा और हमारा साथ देने की बात कही,

मैं कैलाश सत्यार्थी जी और आर .एस. चौरसिया जी का आप सब लोगो की ओर से धन्यवाद करती हूँ ,कि वे समाज के गरीब तपके के बच्चो के उत्त्थान के लिए कार्य कर रहे हैं |

IMG_0130 2

IMG_0131

  श्रीमती कुसुम भट्ट ,श्री आर.एस.सुयाल जी, श्री आर .एस. चौरसिया जी

मुहीम कशिश ……. श्रीमति डिम्पल यादव (सांसद) से मुलाकात

News, Our Campaigns

आज हमने श्रीमति डिम्पल यादव (सांसद) एवम पत्नी मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार से मुलाकात कर कशिश को खोजने के लिए सहायता करने को कहा | श्रीमती डिम्पल यादव ने सहायता का भरोसा दिलाया । श्रीमती डिम्पल के पास केस से सम्बंधित सभी जानकारी पहले से उपलब्ध थी । हम आशा करते हैं कि यूपी प्रशासन इस पर अब कोई ठोस कार्यवाही करेगा । हमने उनसे पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की अपील की ओर उन्होंने हमें परिवार की सहायता करने का आश्वासन भी दिया|

IMG_0079

IMG_0080

मुहीम कशिश…..

Our Campaigns

13754306_1263834803635831_593489436878103241_n

ये मुहीम मेरी,आपकी या हम में से किसी एक की तो हो ही नहीं सकतीं ये मुहीम हम सब की है।
ये मुहीम है एक मासूम बच्चे को घर तक लाने की।
अगर आज हम कशिश को वापस लाने में सफल होते हैं तो ऐसे लाखों लोगों के अंदर फिर से आशा जगेगी जो अपने बच्चों को वापस पाने की आशा खो चुकें है,उम्मीद खो चुके हैं।

में आप सभी से अपील करती हूँ आप सभी इस मुहीम से जुड़ें। फ़र्क़ नहीं पड़ता आप दिल्ली में रहते हो या कोलकाता मे या भारत के किसी भी अन्य शहर या गाँव में सवाल हम सब के बच्चों की सुरक्षा का है।

हम सब यह जानते हैं कि ये बच्चे हमारा आने वाला कल हैं।
अगर इनको सुरक्षा,स्वस्थ ओर सुरक्षित समाज नहीं देंगे इनका आज हम नहीं सँवारेंगे…….तो सोचिए हमारा आने वाला कल कैसा होगा।
आइये हम सब बच्चों के लिया एक सुरक्षित समाज का निर्माण करें।
हम कल भी कशिश और कशिश जैसे और बच्चो को वापस लाने के लिए कोशिश कर रहे थे और आगे भी करते रहेंगे।

आइये में से हम हो जाए इस मुहीम को सफल बनाए।

कुसुम भट्ट
Kashish RawatKashish Rawatकशिश रावत

पुलिस द्वारा जारी किया गया स्केच, “व्यक्ति जो कशिश के साथ देखा गया”
suspect

p2
Shipra Revera

p1

p6

Shipra Revera

Muheem Kashish

Our Campaigns

Kashish Rawat

A four-year-old girl missing since May 12 from Noida Sector 22 has not been traced yet.

The family of the girl, Kashish Rawat, has put up posters across the city and police are using social networking sites and media tools to circulate the messageto trace her.
Sanjay Rawat, father of Kashish, said the child was playing in the local park in the evening. “She went to the park at around 5.50pm. Generally she used to return around 7pm but on that day she never returned,” said Rawat, who works as a marketing executive in a company in Sector 16.

He said the family searched for her at every posible place but she could not be found. “We finally registered a case at Sector 12-22 police post in the hope that police will trace her. More than a week has passed but we have not got any clue of her,” Rawat said. The family collected money to print coloured posters and put them up across the city in search of the missing child.
“We have put up over 2,000 posters on auto-rickshaws, commercial vehicles, trucks and every place possible in the city. We hope somebody calls us at the number given on the posters,” Sanjay said.